Body में Iron ज्यादा होने से Asthma का खतरा, चौंकाने वाले है Effect | Boldsky

2021-10-28 1

The body needs many nutrients, one of which is iron. Iron not only provides energy to the body but also fulfills the lack of blood. Deficiency of iron in the body can cause anemia. Let us tell you that by eating green leafy vegetables, spinach, gram and banana, the body gets iron. But do you know that if the amount of iron in the body becomes high, then you can also become a victim of a serious disease. Yes, this is absolutely true and the name of this disease is asthma. If the amount of iron in the lungs becomes high, then the person may be at risk of asthma. According to the report, increased iron in the muscles and tissues of the lungs can lead to fatal symptoms of anemia and the lungs may have trouble doing their job.

शरीर को बहुत सारे पोषक तत्वों की जरूरत होती है जिनमें से एक है आयरन. आयरन शरीर को न सिर्फ एनर्जी प्रदान करता है बल्कि खून की कमी को भी पूरा करता है. शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है. आपको बता दैं कि हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, चना और केला खाने से शरीर को आयरन प्राप्त होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर शरीर में आयरन की मात्रा अधिक हो जाती है तो आप एक प्रकार की गंभीर बीमारी के शिकार भी हो सकते हैं. जी हां ये बिल्कुल सच है और इस बीमारी का नाम है अस्थमा. एक रिपोर्ट के अनुसार अगर फेफड़ों में आयरन की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो व्यक्ति को अस्थमा का खतरा हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार फेफड़ों की मांसपेशियों और टिश्यूज में आयरन के बढ़ने से एनीमिया के घातक लक्षण उभर सकते हैं और फेफड़ों को अपना काम करने में परेशानी हो सकती है.

#BodyIron

Free Traffic Exchange

Videos similaires